व्यवसाय ऋण मेला का आयोजन कर लोगो को विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

व्यवसाय ऋण मेला का आयोजन कर लोगो को  विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

सुकमा -भारतीय स्टेट बैंक सुकमा द्वारा पारस भवन सुकमा में व्यवसाय ऋण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका, मछली पालन, डेयरी उधमिता, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण सम्बधी जानकारी दी गई। बैंको द्वारा प्रदाय की जाने वाली व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, वाहन ऋण, प्रापर्टी ऋण, मध्यम श्रेणी के उद्यम से सम्बंधित उधमिता की जानकारी भी उपस्थित जन समूह को दी गई।

 कार्यक्रम में सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू ने वाहन ऋण, मुद्रा लोन, स्व-सहायता समूह ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि की स्वीकृति पर लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदाय ऋण की जानकारी दे और प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण राव, लीड बैंक मैनेजर श्री कुमार चामर्ति, जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि सहित उद्योग विभाग, अंत्यवसायी विभाग, एनआरएलएम, एनयूएलम विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।