CG:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा बी पी और शुगर जांच शिविर

CG:लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा बी पी और शुगर जांच शिविर

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आम जनता को डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर के प्रति जागरूक करने हेतु लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी द्वारा एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया ।यह शिविर पुराने बस स्टैंड ,बेमेतरा के यात्री प्रतीक्षालय और हनुमानजी के मंदिर के पास 10 फरवरी 2022 को आयोजित किया गया था।लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के सौजन्य से बेमेतरा के आम जनता को डायबिटीज और ब्लडप्रेशर के प्रति जागरूक करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया था ।लॉयन्स क्लब बेमेतरा के सचिव नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनय ताम्रकार ने बताया,कि इस कुल 54 व्यक्तियों ने अपने ब्लड प्रेशर (रक्तचाप), डायबिटीज (शुगर) और वजन जाँच करवाया  इस शिविर में शुगर और बी पी के 18 नए मरीजों का पता चला  इसके पहले उन्हें पता ही नहीं था ,कि उन्हें शुगर या बी पी है । उन्हें इस शिविर में ही पता चला ।कुछ व्यक्तियों का ब्लडशुगर बहुत ही अधिक था,जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी ।कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे, जिन्हें पता था, कि उन्हें शुगर और बी पी है,पर कोई तकलीफ नहीं होने या जांच कराने पर नॉर्मल आने पर दवाई लेना बन्द कर दिये थे ।भारत में बहुत अधिक व्यक्ति शुगर से ग्रसित होते हैं, पर उन्हें पता ही नहीं होता ,क्योंकि वे जांच नहीं करवाते ।डायबिटीज के कुछ जटिलताएँ,यथा किडनी फेलियर, नेत्रज्योति प्रभावित होने और हार्ट  प्रॉब्लम और लकवा होने पर जांच करवाने पर पता चलता है,तब बहुत देर हो चुकी होती है ।इन्ही जटिलताओं से बचने के लिये 40 वर्ष और ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से छह महीने या साल में कम से कम एक बार रेगुलर बी पी और शुगर की जांच करवाते रहना चाहिए ,बी और शुगर नहीं होने पर भी। शुगर और बी पी को कभी जड़ से ठीक नहीं किया जा सकता,उचित दवाइयों और लाइफ स्टाइल में परिवर्तन लाकर सिर्फ कंट्रोल किया जा सकता है ।कभी भी जड़ से शुगर करवाने के लिए नीम हकीम और ऐसे ही अन्य लोगों के चंगुल में नहीं फंसना चाहिए ,लॉयन्स क्लब बेमेतरा द्वारा हर महीने 10 तारीख को  बी पी और शुगर की निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा ।इस निःशुल्क शिविर को आयोजित करने में लॉयन्स क्लब बेमेतरा सिटी के अध्यक्ष ला सुरेन्द्र छाबड़ा की विशेष भूमिका थी 

इस शिविर में लॉयन्स क्लब सचिव डॉ विनय ताम्रकार, कोषाध्यक्ष ला शत्रुहन साहू,क्लब एडवाइजर ला रश्मि ताम्रकार, उपाध्यक्ष ला ताराचन्द माहेश्वरी, ला कोमल चंद जैन,ला प्रकाश शितलानी, ला दिनेश पटेल, ला लालचन्द मोटवानी, ला लालचंद संतवानी,  और ला घासीराम राम वर्मा सहित सभी लायन ने अपनी सेवाएं दी ।इस लोक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शिविर के लिए बेमेतरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप घोष और उनके स्टाफ का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ