CG:बेमेतरा मुख्यालय में सर्व विभागों के संविदा कर्मचारियों का हड़ताल 20 मार्च.को.जानकारी नही तो काम नही के नारे के साथ सौपेंगे ज्ञापन

CG:बेमेतरा मुख्यालय में सर्व विभागों के संविदा कर्मचारियों का  हड़ताल 20 मार्च.को.जानकारी नही तो काम नही के नारे के साथ सौपेंगे ज्ञापन
CG:बेमेतरा मुख्यालय में सर्व विभागों के संविदा कर्मचारियों का हड़ताल 20 मार्च.को.जानकारी नही तो काम नही के नारे के साथ सौपेंगे ज्ञापन

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के द्वारा नियमितीकरण के माँग को ले कर एक दिवसीय हड़ताल में रहेंगे, शासन के विभिन्न विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों के द्वारा अपने एक सूत्रीय माँग नियमितीकरण लबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनके मांगों पर विचार नही किया जा रहा हैं, विधानसभा के बजट सत्र में संविदा कर्मियों को बहुत आशा था कि बजट में उनके नियमितीकरण का प्रावधान किया जायेगा लेकिन अभी तक कोई भी पहल मुख्यमंत्री जी के द्वारा नही किया गया हैं जिससे समस्त संविदा कर्मियों में भारी रोष व्याप्त हैं, इसी कारण  शासन के सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय   अवकाश लेकर जानकारी नही तो काम नही का नारा के साथ धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा, संविदा कर्मचारी महासंघ संघ के जिला अध्यक्ष पूरन आनंद ,तेज साहू, उपाध्यक्ष डॉ डोमन यादव, एवं प्रवक्ता गोपिका जयसवाल, मनीष शर्मा, दिनेश गंगबेर,गरिमा वर्मा, यामिनी खुटेल,ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विधानसभा में बताया गया कि अभी 22 विभागों की जानकारी आना बाकी हैं,जिसके कारण नियमितीकरण में देरी हो रहा है, और बोला जाता हैं कि नियमितीकरण की समय सीमा नही बताया जा सकता, कर्मचारी संघ का कहना कि चार साल तीन माह का समय बीत गया लेकिन संविदा अनियमित कर्मचारियों की डाटा संख्या मुख्यमंत्री के पास नही हैं ये शासन में काम करने वाले अधिकारियों पर भी सवाल उठता हैं कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा एंव जानकारी समय पर नही देते जिसके कारण मुख्यमंत्री जी को यह बोलना पड़ता हैं कि अभी जानकारी आना बाकी हैं, उक्त कारण से संविदा कर्मियों में रोष  व्याप्त हैं अपने नियमितीकरण की माँग को धारना आंदोलन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौपेंगे।