रामगढ़ में रामनवमी के मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल ने कराया भंडारे का आयोजन

MLA Rajesh on the occasion of Ram Navami in Ramgarh Aggarwal Organized Bhandara

रामगढ़ में रामनवमी के मौके पर विधायक राजेश 


अग्रवाल ने 



कराया भंडारे का आयोजन
रामगढ़ में रामनवमी के मौके पर विधायक राजेश अग्रवाल ने कराया भंडारे का आयोजन

लखनपुर - प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पिता चांदी राम अग्रवाल के स्मृति में सरगुजा जिले के ब्लाक उदयपुर अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध रामगढ़ पर्वत शिखर पर भंडारे का आयोजन कर राम नवमी के मौके पर रामगढ़ मेला में आने वाले पर्यटकों को भोजन नास्ता कराया। काबिले गौर है कि विगत 34 वर्षों से हर साल ब्लाक उदयपुर के रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्वर्गीय चांदी राम अग्रवाल सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस साल भी दो दिवसीय 16 -17 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया गया। और विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा की राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहेला राम नवमी है जिससे लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है और क्षेत्र की जनता की राम नवमी की बधाई देते हुए आपसी प्रेम और सौहार्द से मानने की बात कही गई काफी संख्या में मेला देखने आये दर्शनार्थीयो ने आयोजित भंडारा में भोजन नाश्ता किये।

इस आयोजन में -  पूर्व जंप उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल विशाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल सुभाष अग्रवाल राजेंद्र जायसवाल ,सुरेश साहू, नरेंद्र पांडे सहित अन्य समिति सदस्यों ने भाग लिए।