CG:जगतगुरु शंकराचार्य जी को दी गई श्रद्धांजलि... सलधा के सपाद लक्ष्यश्वर धाम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को जिले भर से आए हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी एवं महाप्रसादी भी लिए ...श्रद्धांजलि देने बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी पहुंचे

CG:जगतगुरु शंकराचार्य जी को दी गई श्रद्धांजलि... सलधा के सपाद  लक्ष्यश्वर धाम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को जिले भर से आए हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी एवं महाप्रसादी भी लिए ...श्रद्धांजलि देने बेमेतरा के  विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी पहुंचे
CG:जगतगुरु शंकराचार्य जी को दी गई श्रद्धांजलि... सलधा के सपाद लक्ष्यश्वर धाम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को जिले भर से आए हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी एवं महाप्रसादी भी लिए ...श्रद्धांजलि देने बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल भी पहुंचे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य द्वि पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजली अर्पित करने गंगा आश्रम सलधा पहुंचे बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुये,श्रद्धांजली सभा में ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी को नमन करते हुये स्वस्ति वाचन एवं शांति पाठ किया गया ।आसपास से आये विभिन्न नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये 

ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद महाराज शिवगंगा आश्रम सलधा ने ब्रह्मलीन जगतगुरू शंकराचार्य द्वि पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजली अर्पित एवं जीवन परिचय के 
बारे में विस्तार से बताये

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी का विराट व्यक्तित्व था , उनके वचन हम सबके लिये अमृत समान हैं । उनके युग में हम सब पैदा हुये ये हम सभी का सौभाग्य है । उनके बताये मार्ग पर हम सभी चलें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी

संसदीय सचिव बाफना ने पुरानी स्मृतियों को याद करते हुये कहा कि जब भी महारज जी छत्तीसगढ़ आते थे उनके दर्शन का पुण्य लाभ जरूर लेते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन , धर्म और समाज के लिये समर्पित कर दिया था शंकराचार्य जी बाल्यकाल से ही मेधावी थे और उन्हें सभी धर्म ग्रंथ कंठस्थ थे । उन्होंने आजादी के आंदोलन में भी बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया , अंग्रेजो से लड़ाई भी लड़ी

गौरतलब हो कि सलधा के सपाद  लक्ष्यश्वर धाम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज को जिलेभर से आए हुए लोगों ने श्रद्धांजलि दी  श्रद्धांजलि के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया था सलधा में जगतगुरु शंकराचार्य के प्रेरणा से सवा लाख शिवलिंग की स्थापना की जा रही है और यह बेमेतरा जिले से बहने वाली जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के किनारे शिव धाम में किया जा रहा है उसी जगह पर  सैकड़ों की संख्या में जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे और श्रद्धांजलि देने पहुंचे, 

इस अवसर पर उपस्थितबाबा बालक नाथ ज़ी,गौतम जैन, संजीव तिवारी,प्रवीण शर्मा, डा.प्रभात श्रीवास्तव,मनोज मिश्रा,नारद सिंह राजपूत, विजय सिंहा,राकेश शर्मा,बिशन साहु, सोनु राजपूत,गौरीशंकर शर्मा, राजेश दुबे,राजा पांडेय, विकास तंबोली,गजानंद शर्मा, युवराज दुबे सरपंच हीरा लाल साहु, डा,रघुनंदन तिवारी,सहदेव साहु सरपंच,एंव समस्त आसपास के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे