नवनीत चांद आज पहुंचे ग्राम पंचायत माड़पाल...

नवनीत चांद आज पहुंचे ग्राम पंचायत माड़पाल...
नवनीत चांद आज पहुंचे ग्राम पंचायत माड़पाल...

नवनीत चांद आज पहुंचे ग्राम पंचायत माड़पाल , 

ग्राम माड़पाल अपनी बुनियादी सुविधाओं और विकास से वंचित है , जिससे जनता में  रोस  है और वह विकास का रास्ता ताक


जगदलपुर : बस्तर के बेटे और मुक्ति मोर्चा संयोजक  एवं जोगी कांग्रेस के नेता   नवनीत चांद आज पहुंचे ग्राम पंचायत माड़पाल जहां  उन्होंने वहाँ के लोग के साथ मुलाकात की और पंचायत और विधानसभा की समस्यायों को लेकर वहां के रहने वालों से चर्चा की।

  जनता कांग्रेस के जारी प्रेस विज्ञप्ति में  नवनीत चांद ने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष और कांग्रेस के 5 वर्ष के विधायको और सरकारों के शासन उदासीनता के चलते, संस्कृति और राजनेतिक पृष्ट भूमि से जुड़ा ग्राम माड़पाल अपनी बुनियादी सुविधाओं और विकास से वंचित है । जिससे जनता में  रोस  है और वह विकास का रास्ता ताक रही है।

उन्होंने कहा है लगातार हम लोगो तक पहुंच रहे हैं,और वर्तमान स्थिति को देख रहे है,जनता के साथ मिलकर हम यथासंभव उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कोशिश कर रहे है।बस्तर में जिम्मेदारी निभाने वालों ने बस्तर के समस्याओं को अनदेखी की है जिससे समस्याएं बढ़ी है। 

इस अवसर  अजय बघेल,नीलकंठ दास उपस्थित थे।