शासन - प्रशासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है लक्ष्य - डॉ. अरुण पाण्डेय्

शासन - प्रशासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का है लक्ष्य - डॉ. अरुण पाण्डेय्

जनसभा ने आरंभ किया महासदस्यता अभियान

छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । जनसभा का सदस्यता अभियान जगदलपुर में आज भंगाराम चौक में चलाया गया।

गौरतलब हो कि अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सुविधाओं और युवाओं को रोजगार के लिए संघर्ष करते हुए शासन प्रशासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ 1 जनवरी 2022 को जनसभा की स्थापना की गई। जनसभा के स्थापना के अभी 1 महीने पूरे होने तक तमाम जनहित के मुद्दे को जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के नेतृत्व में उठाया गया। जिससे लोगों के बीच जनसभा की विचारधारा के प्रभावित लोग लगातार फ़ोन और शोसल मीडिया के माध्यम से संगठन से जुड़ने लगे।

जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनसभा एक संगठन है जो लोगो के हित मे काम करने के लिए बनी है और हमारा उद्देश्य शासन प्रशासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। इसी उद्देश्य को स्वरूप देने हेतु हर वार्ड, मोहल्ले गांवों में जनसभा की समिति का गठन करना है ।इसी के तहत से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई जो लगातार 30 दिनों तक शहर के प्रमुख चौक चौराहे से होते हुए वार्डो तक पहुचेगी।

प्रदेश अध्यक्ष जनसभा अरुण पांडेय ने बताया कि जनसभा की सक्रियता को देखते हुए आज भंगाराम चौक में सदस्य्ता के पहले दिन अच्छा प्रतिसाद मिला लगभग 50 लोगो ने जनसभा की सदस्यता ली।आज जगदलपुर के भंगाराम चौक में चलाए गए सदस्य्ता अभियान में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से चंचलमल चौरड़िया, सलीम खान, अजय शेट्टी, कलावती गुप्ता, राम बेसरा, आरिफ़, लक्ष्मण व अन्य लीग उपस्थित रहे।