नगर पालिक निगम के तहत  अनवरत हो रही बारिश में भी महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग शहर के वार्डो मे डेंगू व मलेरिया  के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डो में साफ सफाई के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों का   व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार  दौरा कर रहे हैं

नगर पालिक निगम के तहत  अनवरत हो रही बारिश में भी महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग शहर के वार्डो मे डेंगू व मलेरिया  के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डो में साफ सफाई के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों का   व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार  दौरा कर रहे हैं
नगर पालिक निगम के तहत  अनवरत हो रही बारिश में भी महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग शहर के वार्डो मे डेंगू व मलेरिया  के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डो में साफ सफाई के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों का   व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार  दौरा कर रहे हैं

रमैया वार्ड के बलदेव स्टेट पहुंचे महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,लोगों से पूछा समस्या

जगदलपुर। नगर पालिक निगम के तहत  अनवरत हो रही बारिश में भी महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग शहर के वार्डो मे डेंगू व मलेरिया  के रोकथाम व बचाव के साथ वार्डो में साफ सफाई के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व राहत शिविरों का   व्यवस्थाओं के संबंध में लगातार  दौरा कर रहे हैं।

महापौर श्रीमती सफीरा साहू का लगातार हो रही बारिश में भी वार्डो का दौरा जारी

आज इसी तारतम्य में महापौर व आयुक्त ने शहर के सिविल लाइन  वार्ड ,लाल बहादुर शास्त्री  वार्ड ,रमैया  वार्ड व अन्य वार्डो का पैदल दौरा कर डेंगू व मलेरिया के रोकथाम व बचाव के उपाय के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए लोगों को जानकारी देकर वार्ड के साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगातार वार्ड का दौरा कर रहे हैं ।

वार्ड दौरे के दौरान पीडब्ल्यूडी  सभापति श्री यशवर्धन राव   ,वार्ड पार्षद यशवंत ध्रुव ,योगेंद्र पांडे ,बी ललिता राव  साथ उपस्थित थे । महापौर व आयुक्त ने लगातार हो रही बारिश पर भी वार्डो का दौरा कर रहे हैं आज कल सुबह सिविल लाइन वह लाल बहादुर शास्त्री  वार्ड का दौरा कर  की समस्या से अवगत होकर समस्या का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा किया ।

वार्ड दौरा के दौरान घर घर जाकर लोगों में डेंगू व मलेरिया के रोकथाम के उपाय बताते

महापौर श्रीमती सफीरा साहू  वार्ड का  पैदल दौरा कर घर घर जाकर वार्ड के लोगों से डेंगू व मलेरिया की रोकथाम व बचाव की जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया । साथ ही लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान करने की बात कही  ,साथ ही रमैया वार्ड के  बलदेव स्टेट  दौरा कर वार्ड वासियों के समस्याओं से रूबरू होकर निगम के स्वच्छता अधिकारियों को पानी जमाव वाले क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई करने के साथ दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है।

वही महापौर व आयुक्त शहर के सनसिटी पहुंच लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जलभराव वाले क्षेत्र को जल्द पानी निकासी करने का निर्देश दिया । वही लगातार हो रही बारिश के कारण  बाढ़ आने की स्थिति में पास पर शहर के  राहत शिविरों का भी दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है  ।

महापौर व  आयुक्त का डेंगू रोग के रोकथाम के लिए लगातार दौरा चल रहा है जिसमें वार्ड के साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को भी देख उसका निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है वही महापौर श्रीमती सफीरा  साहू  ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग ने शहर के राहत शिविरो का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं से रूबरू होकर सारी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया । 

नगर पालिक निगम के तहत लगातार हो रही बारिश में भी शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए निगम स्वच्छता अमला लगातार बारिश में भी सुबह से अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं ,निगम स्वच्छता विभाग के सफाई कर्मचारी लगातार वार्डो में साफ सफाई व्यवस्था बनाने के लिए बारिश में भी कार्य ईमानदारी से कर रहे हैं उनके साथ हमारे महिला सफाई कर्मचारी ,डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्व सहायता समूह की स्वच्छता दीदी ,महिला कमांडो लगातार वार्डो मैं कार्य कर रहे हैं साथ ही स्वच्छता सफाई कर्मचारी वार्डो में  दवा का छिड़काव करने के साथ घर घर में भी दवा का छिड़काव कर डेंगू रोग के रोकथाम की जानकारी लोगों को दे रहे हैं ।

इस दौरान कार्यपालन अभियंता एके दत्ता , मुख्य  चिकित्सा अधिकारी श्री चतुर्वेदी ,जिला मलेरिया अधिकारी श्री टेकाम ,पी डी बस्तिया ,स्वच्छता विभाग ,निगम पीएचई ,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।