भीलवाड़ा की नाजमीन का शूटिंग बॉल टीम में हुआ चयन

भीलवाड़ा की नाजमीन का शूटिंग बॉल टीम में हुआ चयन

भीलवाड़ा। भारतीय महासंघ शूटिंग बॉल के तत्वाधान में 39  वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप शूटिंग बाल पुरुष व महिला प्रतियोगिता भादरा हनुमानगढ़ मैं आयोजित हुई जिसमें राजस्थान की टीम ने रजत पदक हासिल किया जिसमें भीलवाड़ा शहर  की एक बालिका ने अपना परचम पूरे राजस्थान में लहराया है शूटिंग बॉल टीम इंडिया मैं भीलवाड़ा शहर की नाजमीन  खान का चयन हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही भीलवाड़ा शहर के खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल बन गया खिलाड़ियों समेत कायमखानी समाज के लोगों ने  नाज़मीन खान का रविवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन आकर ढोल नगाड़ों के साथ इस खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। खान ने कहा कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता और मेरे शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान है हर वक्त मेरे साथ रहकर मेरा उत्साहवर्धन किया। इनके आशीर्वाद से ही मेरा शूटिंग  बॉल इंडिया टीम में चयन हुआ है। 
 इस दौरान कायमखानी महासभा जिलाध्यक्ष ताज खान, बाबर, चिराग, फारुख और राजस्थान राज्य शूटिंग बॉल संघ के सचिव डीएन उपाध्याय जिला संघ के अध्यक्ष कुणाल  ओझा जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव परमवीर सिंह बल्ला, खेल अधिकारी ओम गुर्जर,  शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार कोच केसर  सिंह श्रवन अर्जुन , सीताराम  ,दीपक सेन नवीन राठौड़,देवेश मोदी ,निर्मल सिंह दिलखुश,हिमांशु, चन्दा माली,टीना,नेहा, कृष्णा,खुशबू तथा भीलवाड़ा जिले के सभी खेल मैदान शूटिंग बॉल संघ के खिलाड़ी मौजूद थे।