घुड़देवा में संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में महिला सशक्तिकरण का दिखा विशेष रुझान,शिविर में कुल इतने रक्तवीरों ने किया रक्तदान देखे पूरी ख़बर....




नयाभारत कोरबा जिले में घुड़देवा के सामुदायिक भवन में संवेदना ब्लड बैंक एवं संकल्प फाउंडेशन के तत्वाधान में इंसानियत एवं मानवता का प्रचार करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। शिविर में कुल 84 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान देकर समाज के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया जिसमें कुल 05 महिलाओं और युवतियों ने भी रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने भी बड़ी संख्या में इस महान कार्य में अपनी आहुति देने पहुंचे। संकल्प फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया की आने वाले समय में होने वाले रक्तदान शिविर में और अधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर रक्तदान कराने का प्रयास किया जायेगा....