NAGRI : 7 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जायगा शिक्षा पर्व....

NAGRI : 7 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जायगा शिक्षा पर्व....

नगरी-धमतरी...भारत देश की नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को एक कदम आगे ले जाने के लिए, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 7 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जावेगा ... समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी निर्देशानुसार 7 सितंबर, 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा शिक्षा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और छात्रों ने अपनी सहभागिता दी...इस सम्बन्ध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षा पर्व के अंतर्गत 7 सितंबर से 17 सितंबर तक वेबिनार, चर्चा, प्रस्तुतीकरण आदि की एक श्रृंखला की योजना बनाई गई है, जिसमें देश के विभिन्न स्कूलों के गुणी शिक्षकों को अपने अनुभव, सीखने और आगे के रोडमैप को साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कड़ी में आदिवासी विकासखंड नगरी के विद्यालयों को भी सक्रिय सहभागिता हेतु निर्देशित किया गया है.... बी.ई.ओ.श्री सिंह ने शिक्षा पर्व को सफल बनाने के लिए विकासखंड नगरी के अंतर्गत आने वाले प्राचार्यों, संकुल शैक्षिक समन्वयको, प्रधान पाठकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को उद्घाटन भाषण/सम्मेलन और वेबिनार श्रृंखला में भाग लेने के निर्देश दिए गए है | शिक्षा पर्व के अवसर पर स्कूली शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और अन्य हितधारकों से पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्र समावेशन, मूल्यांकन आदि क्षेत्रों पर उनके विचारों पर सुझाव मांगा गया है....

 

 बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षा पर्व के इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ एक प्रश्नावली उपलब्ध होगी....

5 सितंबर को MyGov पर लिंक के तहत अपलोड किया गया https://innovateindia.mygov.in/stakeholder-engagement-for-NEP2020/लिंक पर जाकर शिक्षक-शिक्षिकाएं,संकुल शैक्षिक सम्नावायक,प्रधान पाठक और प्राचार्य अपने विचार प्रस्तुत कर सकते है