CG बेमेतरा:भक्त कर्मा माता जयंती में शामिल हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे..नवागढ विधानसभा क्षेत्र ग्राम बाराडेरा




बेमेतरा(नवागढ़) :- संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे आप अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बाराडेरा पहुंचे उन्होंने साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त कर्मा माता जयंती में शामिल हुए । इससे पहले गांव पहुंचने पर समाज और ग्रामीणों के द्वारा संसदीय सचिव का भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद भक्त माता कर्मा और मां महामाया की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की
आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री बंजारे ने भक्त माता कर्मा को याद करते हुए कहा कि भक्त माता ने समाज को भक्ति का पाठ पढ़ाया उनकी भक्ति का ही कारण है कि भगवान जगन्नाथ को भोग लेने के लिए मंदिर से बाहर आना पड़ा और भक्त माता कर्मा के हाथों से खिचड़ी खाया , आज वह खिचड़ी महा प्रसाद कहा जाता है , आगे समाजिक एकरूपता पर कहा कि साहू समाज पूरे प्रदेश सबसे ज्यादा संगठित समाज है ,और साहू समाज हमेसा सामाजिक कार्यक्रमो में आगे रहता है । समाज संगठन में होने से आज सभी क्षेत्र में मजबूती के साथ खड़ा है
आगे भक्त माता के भक्ति के एक और उदाहरण देते हुए कहा एक बार भक्त माता की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए उनको एक कुंड में तेल भरने के लिए कहा गया जिसपर भक्त माता ने भगवान श्रीकृष्ण को स्मरण कर एक दिए में तेल का भरकर उसे उस कुंड के पास रख दिया सुबह तक देखा तो वह कुंड तेल से भर गया था । समाज और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम बाराडेरा में मां महामाया ज्योति कलश के लिए 2 लाख महामाया प्रांगण में बोर खनन , गांव में 300 मीटर सीसी रोड और साहू समाज को सामाजिक बर्तन के लिए 50 हजार रुपये की घोषणा किया । उक्त कार्यक्रम में संसदीय सचिव के साथ देवेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि , छोटेलाल साहू ,धनशाय भारतीय , शिव बंजारे , मोहन साहू ,राकेश गहिरे , प्रिंस डाहीरे ,अरमान साहू , सहित भारी संख्या में समाजिकऔर ग्रामीण लोंग उपस्थित रहे ।