CG में विकास नहीं तो इस क्षेत्र में वोट नहीं...भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों ने रोका...स्टाम्प में लिखकर देने के बाद हुई एंट्री...देखिए विडियो
If there is no development in CG then there is no vote in this area...BJP candidate was stopped by the villagers...entry after writing in the stamp...watch video




If there is no development in CG then there is no vote in this area...BJP candidate was stopped by the villagers...entry after writing in the stamp...watch video
छत्तीसगढ़ धमतरी...नगरी ब्लॉक के वनांचल इलाके में विकास की कमी और टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अक्रोशित टाइगर रिजर्व किसान संघर्ष समिति के सभी ग्राम वासियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भेट मुलाकात करेने मेचका, ठेंही जा रहे थे तभी किसान संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र में विरोध प्रर्दशन किया गया...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुछ महीनो में चुनवा होने वाले है...जिसको देखते हुए सिहावा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम मेचका, ठेन्ही के ग्रामीणों से मिलने के लिए जाते वक्त टाइगर रिजर्व के किसान संघर्ष समिति ने रुका... भाजपा प्रत्याशी को 2 घण्टे तक रुके के रखा...इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र का विकास नहीं तो इस क्षेत्र में वोट नहीं और किसी भी पार्टी के नेताओं का प्रवेश नहीं का जमकर लगाया नारा बैनर लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया... समस्या: सड़क, पुल नाली, पानी, बिजली, शिक्षा जैसी समस्याओं को ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को गिनवाया...
बात दे जब भाजपा प्रत्याशी ने जब स्टाम्प में लिखकर दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के अंदर प्रवेश दिया...