बटरफ्लाई वेलफेयर सोसायटी और पंचायत के द्वारा बांटा गया मास्क, साबुन ... ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित...

संदीप दुबे

बटरफ्लाई वेलफेयर सोसायटी और पंचायत के द्वारा बांटा गया मास्क, साबुन ... ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित...

भैयाथान संदीप दुबे - बटरफ्लाई वेलफेयर सोसाइटी और ग्राम पंचायत केवरा के सामूहिक प्रयास से आज दिनांक २५ मई २०२१  को केवरा पंचायत के सभी घरों में जाकर मास्क और साबुन का वितरण किया गया और उसके उपयोग के बारे मे बताया गया , एवं साफ सफाई रखने के संबंध में जानकारी दी गई । और ग्राम वाशियों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाले समय मे ग्रामपंचायत कोरोना मुक्त हो सके जिले में  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तथा संक्रमण का ख़तरा गांव में बढ़ते देखा जा रहा है जो की प्रशासन के लिए भी बड़ी चिंता का विषय है तथा  ग्रामवासियों की सुरक्षा प्रशासन के साथ साथ पंचायत की भी जिम्मेदारी है। बटरफ्लाई वेलफेयर सोसायटी और पंचायत प्रतिनिधियों के इस कार्य को ग्रामवासियों के द्वारा  खूब सराहा जा रहा है । इस  कार्यक्रम में ग्राम पंचायत केवरा के उपसरपंच दिलीप जायसवाल  , बसंत सिंह , रूपन सिंह, शिवधारी सिंह , आदित्य राजवाड़े , और बटरफ्लाई वेलफेयर सोसायटी का सहयोग रहा।