CG Crime News:केरेगांव में सारेराह युवक की हत्या करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, घूर कर देखने से पिकअप चालक को मिला मौत की सजा, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर...
CG Crime News: All three accused who murdered a young man in Keregaon arrested, had murdered the pickup driver by stabbing him over a trivial matter, within 24 hours the police…




छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के केरेगांव बस स्टैंड के पास युवक के हुए हत्या मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों चंद्रेश देवदास उम्र 19 वर्ष निवासी ब्रम्ह चौक नयापारा धमतरी, हरीश साहू उम्र 23 वर्ष और रोशन यादव उम्र 21 वर्ष निवासी नयापारा गोकुलपुर धमतरी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है,जनकारी के मुताबिक बीते 30 मई की रात्रि करीब 12: 30 बजे घटना वाले दिन नशे में धुत बाइक सवार तीनों आरोपी आपस में गाली गलौज कर बातचीत रहे थे,उसी दौरान वहां मौजूद मृतक युवक पंकज ध्रुव उन्हें देखने लगे, तभी आरोपियों ने घुरकर देखते हो बोला और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक हत्या कर दी...
बता दे कि बुधवार, गुरूवार की देर रात नगरी चुरियारा पारा निवासी युवक पंकज ध्रुव पिकअप से तरबूज,कलिंदर लेकर धमतरी की तरफ जा रहा था,तभी केरेगांव में बसस्टैंड के पास वह चाय पीने के लिए रुक गया लेकिन आसपास पता करने के बाद जब चाय नहीं मिला तो वह वापस पिकअप में बैठ गया,इतने में वहां पहुंचे बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया...
इधर मामले की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी,वहीं अब पुलिस ने युवक की हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।