CG गणेश उत्सव को  लेकर राजनंदगांव पुलिस एक्शन मोड में...

CG गणेश उत्सव को  लेकर राजनंदगांव पुलिस एक्शन मोड में...
CG गणेश उत्सव को  लेकर राजनंदगांव पुलिस एक्शन मोड में...

गणेश उत्सव को  लेकर राजनंदगांव पुलिस एक्शन मोड में

शहर के  प्रमुख चौक चौराहे   पर फिक्स पॉइंट लगाकर पुलिस की चेकिंग जारी

शहर के आला अधिकारी शहर में घूम घूम कर ले रहे हैं कानून व्यवस्था का जायजा

 गज चौक , नंदाई चौक, भदोरिया चौक प्रमुख बाजार पर विशेष निगरानी

राजनंदगांव : राजनंदगांव पुलिस द्वारा गणेश उत्सव  को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के प्रमुख स्थलों पर  टीम के द्वारा चेकिंग कर निगाह रखी जा रही है जिस तारतम्य में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिसोदिया  के हमराह थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू,  थाना प्रभारी बसंतपुर कौशलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू अपने अपने बल को लेकर शहर के प्रमुख स्थल , रामाधीन मार्ग , जय स्तंभ चौक मानव मंदिर ,तिरंगा चौक,भारत माता चौक ,गंज चौक नदाई चौक,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों   में     पुलिस जवानों के साथ बाइक पेट्रोलिंग  किया गया है साथ ही शहर के होटल और लॉज की भी बारीकी से निगाह रखकर चेकिंग किया जा रहा है  इसके अलावा शहर के अलग-अलग चौक चौराहा पर चेकिंग पॉइंट लगाकर  चेकिंग किया जा रहा है।

   शाम के समय शहर में होने वाली भीड़ भाड़ को देखते हुए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश रोकने के लिए  व व्यवस्था बनाने के लिए भी पृथक से ट्रैफिक व्यवस्था लगाया जा रहा है।