प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजयुमो करेगा रक्तदान....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस 17 सितंबर को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस हेतु दिनांक 15-09-2022 को युवामोर्चा के समस्त जिला पदाधिकारियों एवम मण्डल अध्यक्षों के साथ जिला भाजपा कार्यालय में आवश्यक बैठक किया गया था और 111 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस संदर्भ में भाजयुमो जिला अध्यक्ष सूरजपुर रविंद्र भारती ने बताया कि भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव के नेतृत्व में व भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा सूरजपुर के बैनर तले साधुराम सेवाकुंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने भाजपा भाजयुमो के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं तथा जिले के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस ईश्वरीय कार्य रक्तदान शिविर के उपस्थित होकर रक्तदान करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं।