CG - ऊलेरा और पातरीपारा के मध्य खेला गया उद्घाटन मैच...

CG - ऊलेरा और पातरीपारा के मध्य खेला गया उद्घाटन मैच...
CG - ऊलेरा और पातरीपारा के मध्य खेला गया उद्घाटन मैच...

ऊलेरा और पातरीपारा के मध्य खेला गया उद्घाटन मैच 

फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सात दिवसीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच उलेरा और पातरीपारा के बीच 4 अक्टूबर को खेला गया मैच की शुरुआत पुजा अर्चना के साथ हुआ इस प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच छह छह ओवर का रहा | आज का पहला मैच ऊलेरा और पातरीपारा के मध्य खेला गया।

आयोजन में लिंग मैच के साथ शुरूआत हुई | जिसमें ऊलेरा ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया और जिसमें पातरीपारा के टीम ने विपक्षी टीम को छ ओवरों में 60 रनों का टारगेट दिया मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर रहा एक समय ऐसा लग रहा था कि 1 गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी ऊलेरा की टीम को पातरीपारा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए जीत के साथ शुरूआत की और उलेरा की टीम को 59 रनों पर रोक के रखा।

इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, आशोन शोरी, कचरू नेताम, नेहरू नेताम ईश्वर नाम विजय पांडे हाई स्कूल संस्था प्राचार्य जयराम मरकाम, क्रिकेट समिति के उपाध्यक्ष दिनेश मंडावी, दिनेश मरकाम, चमन नेताम, सम्पत यादव, सहादेव सोरी, पवन मरकाम गोलू यादव, आज के अम्पायरिंग में भुमिका रही लोकेश सेठिया, मनोज मंडावी, सनत मरकाम एवं युवा समिति के सदस्य क्रिकेट समिति के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।