CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के नए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ग्रहण किया पदभार, इस बैच के हैं IAS, कल रात ही जारी हुआ था पदस्‍थापना का आदेश.....

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के नवागत अध्यक्ष डॉ़ रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया।

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के नए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ग्रहण किया पदभार, इस बैच के हैं IAS, कल रात ही जारी हुआ था पदस्‍थापना का आदेश.....
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के नए अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ग्रहण किया पदभार, इस बैच के हैं IAS, कल रात ही जारी हुआ था पदस्‍थापना का आदेश.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के नवागत अध्यक्ष डॉ़ रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता गण तथा बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।

बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 2002 बैच के आईएएस डॉ. यादव की पदस्‍थापना का आदेश कल रात में जारी हुआ था। डॉ. यादव को ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ कंपनियों का अध्‍यक्ष बनाया गया है। उनसे पहले सीएम के सचिव पी. दयानंद ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे।

आईएएस डॉ. यादव 2017 में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। इस दौरान वे केंद्र सरकार के विभिन्‍न विभागों में पदस्‍थ रहे। छत्‍तीसगढ़ लौटने से पहेल डॉ. यादव प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्‍त सचिव के पद पर काम कर रहे थे। डॉ. यादव छत्‍तीसगढ़ में सरगुजा और रायपुर जिला के कलेक्‍टर रह चुके हैं। इसके साथ ही लंबे समय तक नगरीय प्रशासन विभाग में सचिव भी रहे।