CG पुलिस की गाड़ी पलटी: आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी टीम, ड्रायवर की मौत, SI और ASI समेत 5 पुलिसकर्मी घायल....

Chhattisgarh police vehicle overturned, Team was returning after arresting the accused, driver Died, 5 policemen including SI and ASI injured डेस्क। मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है. एमपी के जबलपुर में हादसा हुआ. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से टीम फरार आरोपी को पकड़ने गई थी. सुबह करीब चार बाजे के आसपास जबलपुर हाइवे पर एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई. 

CG पुलिस की गाड़ी पलटी: आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी टीम, ड्रायवर की मौत, SI और ASI समेत 5 पुलिसकर्मी घायल....
CG पुलिस की गाड़ी पलटी: आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी टीम, ड्रायवर की मौत, SI और ASI समेत 5 पुलिसकर्मी घायल....

Chhattisgarh police vehicle overturned, Team was returning after arresting the accused, driver Died, 5 policemen including SI and ASI injured

 

डेस्क। मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई. उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एएसआई की हालत गंभीर बताई जा रही है. एमपी के जबलपुर में हादसा हुआ. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से टीम फरार आरोपी को पकड़ने गई थी. सुबह करीब चार बाजे के आसपास जबलपुर हाइवे पर एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई. 

 

गाये को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनबैलेंस होकर रोड से नीचे उतरते हुए पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर विक्की की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में बैठे सब इंस्पेक्टर सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, हेड कॉन्स्टेबल इश्तेयाक खान, आरक्षक प्रमोद और आरक्षक जितेंद्र और आरोपी युवक घायल हो गए. दिनेश चौहान इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. 

 

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी से 384, 354 (घ), आईटी एक्ट 67,67 के तहत फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम मनेन्द्रगढ़ से जबलपुर पहुंची थी. नीमच से आरोपी को गिरफ्तार कर तड़के सुबह मनेन्द्रगढ़ के लिए निकले थे. गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. सभी पुलिसकर्मी और आरोपी इनोवा कार में सवार थे. ASI दिनेश चौहान का इलाज ICU में चल रहा है.