जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढीखार में बच्चो को नशीली चीजों से दूर रहने दिया गया सलाह पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर जिले में नशे से मुक्ति के लिए चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अक्टूबर 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढीखार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मल्हार चौकी प्रभारी एस आई विष्णु कुमार यादव प्रेम धर्मदास उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला प्राचार्य काशीराम रजक ने बच्चों को जीवन में अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासित रहने से हम गलत संगतो एवं गलत खानपान से दूर रह सकते हैं। एवं जीवन में किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों गुटका, पाऊच सिगरेट व अन्य नशा से स्वयं को बचाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नशे की आदत में पड़ कर या भटक कर मंजिल नही मिल सकती। टी आई सीपत नरेश कुमार चौहान ने बच्चों के साथ मित्रवत होकर बातें कर जीवन में बुराइयों से दूर होकर अच्छाइयों के साथ जीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन की मंजिल सर्वोत्कृष्ट अंक के साथ उत्तीर्ण होना है जिसे हम नशे से दूर रहकर प्राप्त कर सकते है। अपने जीवन के कुछ अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ भूपेंद्रधर दीवान ने कहा कि स्वस्थ जीवन निरोग मृत्यु प्रत्येक मनुष्य का अधिकार है। मनुष्य शरीर को नुकसान करने वाला प्रत्येक पदार्थ की अधिकता नशा के अंतर्गत आता है जिससे हमें दूर रहना है। स्कूल के वरिष्ठ व्याख्याता रूपेंद्र सिंह महिलांगे ने कहा कि मानवीय जीवन अमूल्य है जिसकी रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है। जिसे हम नशा से दूर रहकर प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में व्याख्यातागण रूपेन्द्र महिलांगे एस के महिपाल पी के कौशिक कुमारी श्याम यादव श्वेता सैमुअल नीता हेनरी रमेश डॉ भूपेंद्र धर दीवान कुमारी पी डी पांडेय आर के यादव एवं अन्य सभी स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का विशेष रूप से सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ भूपेंद्र धर दीवान द्वारा किया गया।