Urfi Javed New Look : उर्फी का एक और अतरंगी लुक, अब हाथ पर पुतला बांध आईं नज़र- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look: Another strange look of Urfi, now she was seen wearing a mannequin on her hand - watch video... Urfi Javed New Look : उर्फी का एक और अतरंगी लुक, अब हाथ पर पुतला बांध आईं नज़र- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look : उर्फी का एक और अतरंगी लुक, अब हाथ पर पुतला बांध आईं नज़र- देखें विडियो...
Urfi Javed New Look : उर्फी का एक और अतरंगी लुक, अब हाथ पर पुतला बांध आईं नज़र- देखें विडियो...

Urfi Javed New Look: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर उर्फी के नए लुक का वीडियो वायरल हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसा किया, जो लोगों को हैरान कर रहा है। वहीं, अब फैंस भी उर्फी के नए लुक पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। (Urfi Javed New Look)

सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का नया लुक

वायरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उर्फी के नए लुक के वीडियो को शेयर किया है। इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी वन पीस ड्रेस में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने जिस कलर का ड्रेस पहना है उसके अपोजिट कलर का पुतला अपने हाथ पर बांध रखा है, जो लोगों को बेहद हैरान कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने अपने इस लुक के लिए लाइट मेकअप लिया है और बालों को बांध रखा है। (Urfi Javed New Look)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

इसकी आईडी कहां से लाऊंगी- उर्फी

वहीं, वीडियो में पीछे से आवाज आती है कि इसकी आईडी कहां है तो उर्फी कहती है कि हां यार इसकी आईडी कहां से लाऊंगी। ये दिक्कत हो गई ना, अब इसकी आईडी मांगेगे तो मैं क्या करूंगी। इसने आधार कॉर्ड नहीं बनवाया है। इसके बाद उर्फी चली जाती है। वहीं, अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे है। (Urfi Javed New Look)