Highest Grossing Indian Film : इस फिल्म का कोई नहीं तोड़ सका इसका रिकॉर्ड! बिके थे 25 करोड़ टिकट, RRR, KGF 2, जवान- पठान भी है इसके आगे फेल...
Highest Grossing Indian Film: No one could break the record of this film! 25 crore tickets were sold, RRR, KGF 2, Jawan-Pathan also failed ahead of this... Highest Grossing Indian Film : इस फिल्म का कोई नहीं तोड़ सका इसका रिकॉर्ड! बिके थे 25 करोड़ टिकट, RRR, KGF 2, जवान- पठान भी है इसके आगे फेल...




Highest Grossing Indian Film:
नया भारत डेस्क : एक दौर था जब बॉलीवुड की फिल्मों के टिकट हजारों और लाखों की संख्या में बिकते थे. यहां हम एक ऐसी फिल्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिसने आज से करीब 48 साल पहले करोड़ों की संख्या में टिकट बेचे थे. और वो कोई साउथ की नहीं बल्कि बॉलीवुड की हिंदी फिल्म है जिसका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ सका. वो अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है और शायद ही कोई ऐसा मूवी लवर होगा जिसे उसका नाम न मालूम हो. (Highest Grossing Indian Film)
अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मः यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रमेश सिप्पी की प्रतिष्ठित फिल्म है और वो साल 1975 की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर है. फिल्म के लीड हीरो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र थे और हेमा मालिनी इसकी लीड एक्ट्रेस थीं. रमेश सिप्पी निर्देशित अपनी रिलीज के बाद यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई, यह टैग लगभग एक दशक तक कायम रहा. और वो कोई और नहीं बल्किशोले है जिसके डायलॉग्स आज भी लोगों की जुवान पर सुनने को मिल जाते हैं. (Highest Grossing Indian Film)
आईएमडीबी के अनुमान के अनुसार, शोले ने अपनी शुरुआत रिलीज के साथ-साथ दशकों के दौरान रि-रिलीज के जरिए भी भारत में 15-18 करोड़ दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा. इसके अलावा, फिल्म विदेशों में भी ब्लॉकबस्टर रही, खासकर सोवियत रूस में, जहां शुरुआती दौर में इसकी 4.8 करोड़ टिकटें और कुल मिलाकर 6 करोड़ टिकटें बिकीं. (Highest Grossing Indian Film)
इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फिल्म को दुनिया के बाकी हिस्सों से भी लगभग 2 करोड़ दर्शकों ने देखा, जिससे शोले को कुल वैश्विक दर्शकों की संख्या 22-26 करोड़ हो गई. बताया जाता है कि 48 साल पहले आई इस फिल्म के 25 करोड़ टिकटें बेचे गए थे और तब टिकट की कीमत मात्र 2 रुपए थे. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी और सिनेमाघर में आने के बाद अमिताभ बच्चन ने विदेशों में भी झंडे गाड़ दिए. (Highest Grossing Indian Film)
1975 में रिलीज होने के बाद शोले ने दुनिया भर में 35 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. आज की संख्या के अनुसार मुद्रास्फीति के लिए समायोजित करने पर, यह आंकड़ा लगभग 2800 करोड़ रुपये होगा, जो मुगल-ए-आजम को छोड़कर किसी भी भारतीय फिल्म से अधिक है. (Highest Grossing Indian Film)
इस फिल्म के आगे फेल हैं RRR, KGF 2, जवान- पठान; बिके थे 25 करोड़ टिकट! कोई नहीं तोड़ सका रिकॉर्ड
अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्मः यह आश्चर्यजनक नहीं है कि भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रमेश सिप्पी की प्रतिष्ठित फिल्म है और वो साल 1975 की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर है. फिल्म के लीड हीरो अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र थे और हेमा मालिनी इसकी लीड एक्ट्रेस थीं. (Highest Grossing Indian Film)