Mansi Tata : अब टोयोटा कंपनी की कमान संभालेगी मानसी टाटा, जाने कौन हैं ये...

Mansi Tata: Now Mansi Tata will take charge of Toyota Company, know who she is... Mansi Tata : अब टोयोटा कंपनी की कमान संभालेगी मानसी टाटा, जाने कौन हैं ये...

Mansi Tata : अब टोयोटा कंपनी की कमान संभालेगी मानसी टाटा, जाने कौन हैं ये...
Mansi Tata : अब टोयोटा कंपनी की कमान संभालेगी मानसी टाटा, जाने कौन हैं ये...

Mansi Tata :

 

नया भारत डेस्क : मानसी टाटा करीब 130 साल पुराने किर्लोस्कर ग्रुप के किर्लोस्कर जॉइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी पिछले साल उनके पिता विक्रम किर्लोस्कर के 2022 नंवबर में अचानक हुए निधन के बाद दी गई थी. उन्हें किर्लोस्कर जॉइंट वेंचर (JV) के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. इस नियुक्ति के बाद उनके हाथो में टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड (TIEI), किर्लोस्कर टोयोटा टैक्सटायल प्राइवेट लिमिटेड (KTTM), टोयोटा मैटिरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TMHIN), और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (DNKI) की कमान आ गई थी. (Mansi Tata)

मानसी टाटा पहले से ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में थी लेकिन पिता के निधन के बाद उन्हें इसका वाइस चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया. बता दें कि किर्लोस्कर का टोयोटा के साथ जॉइंट वेंचर ही है जिसकी वजह से फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी गाड़ी भारत में आ सकी है. यह कंपनी भारत में टोयोटा की मैन्युफैक्चरिंग और सेल देखती है. अब इसकी कमान भी भारत में मानसी टाटा के पास ही होगी. (Mansi Tata)

मानसी किर्लोस्कर से टाटा कैसे बनीं

32 वर्षीय मानसी ने अमेरिकी के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन से ग्रेजुएशन की है. वह पढ़ाई के बाद से पिता की कंपनी में उनके साथ काम कर रही थीं. 2019 में उनकी शादी नेविल टाटा से हुई. नेविल टाटा के पिता का नाम नोएल टाटा है जो दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. टाटा परिवार की बहू होने के बावजूद मानसी बेहद सादगी भरा जीवन जीती हैं और मीडिया की नजर से जितना संभव हो सके दूर रहती हैं. (Mansi Tata)

कौन थे विक्रम किर्लोस्कर

विक्रम को भारत में टोयोटा कार कंपनी लाने का श्रेय जाता है. उन्होंने 1997 में टोयोटा के साथ साझेदारी की थी. इस जॉइंट वेंचर में करीब 11 फीसदी हिस्सेदारी किर्लोस्कर ग्रुप की है. विक्रम किर्लोस्कर के दादा एसएल किर्लोस्कर ने इस ग्रुप की नींव रखी थी. विक्रम के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. वह दुनिया के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेज माने जाने वाले मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की थी. (Mansi Tata)

किर्लोस्कर ग्रुप की अन्य कंपनियां

किर्लोस्कर ग्रुप की और भी कई कंपनियां हैं जिनमें से फ्लैगशिप कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स है. विक्रम किर्लोस्कर का निधन 29 नवंबर 2022 को हुआ था. वह उस समय टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के वाइस चेयरमैन थे जो अब उनकी बेटी मानसी टाटा हैं. इस ग्रुप की अन्य कंपनियों के नाम इस प्रकार है- किर्लोस्कर ब्रदर्स, किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, किर्लोस्कर फेरम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक लिमिटेड, एनवायर और इलेक्ट्रोडाइन लिमिटेड आदि. (Mansi Tata)