पैर फिसलने से दो अलग-अलग घटनाओं में हुई मौत,मर्ग कायम कर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस




लखनपुर नया भारत सितेश सिरदार:–विगत दिन पूर्व 14 फरवरी दिन बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी में खेमचंद केवट आ0 अमृत राम उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम अमगसी तकरीबन 4 बजे महुआ पेड़ पर सुखी लकड़ी काटने चढ़ा था एकाएक युवक का पैर पेड़ से फिसल गया। युवक अपना संतुलन खो दिया और पक्की सड़क जमीन पर सिर के बल गिर पड़ा। परिजनों ने घायल युवक को ईलाज के लिए निजी वाहन से फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मामले में श्रीमती प्रमिला सिंह पति पन्नालाल जाति गोंड उम्र 35 साल साकिन ग्राम केवरा तहसील पारा अपने कुआं के पास बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान आचानक पैर फिसल गया और कुंऐ में गीर गई गहरे पानी में डुबने से महिला की मौत हो गई । पुलिस सूचना पर घटना स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। दोनों मामलों में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।