Chanakya Niti for Married Life : पति को ये 4 बातें आखरी सांस तक नहीं बताती है पत्नी, अगर आई सामने तो जिंदगी भर होते रहेगा झगड़ा, पेट के अंदर रह जाता है राज...
Chanakya Niti for Married Life: The wife does not tell these 4 things to the husband till the last breath, if she comes in front of him, the quarrel will continue for life, the secret remains inside the stomach… Chanakya Niti for Married Life : पति को ये 4 बातें आखरी सांस तक नहीं बताती है पत्नी, अगर आई सामने तो जिंदगी भर होते रहेगा झगड़ा, पेट के अंदर रह जाता है राज...




Chanakya Niti for Married Life :
नया भारत डेस्क : चाणक्य नीति में ज्यादातर उन बातों का जिक्र किया गया है जिससे पति-पत्नी के रिश्ते और बेहतर हो सकते हैं। चाणक्य नीति में कहा गया है कि पत्नी अपने पति से कुछ बातें हैं, जो कभी नहीं बताती है। मरने के बाद यह राज उसके साथ ही चला जाता है। चाणक्य नीति में भी कहा गया है कि अगर यह बातें पत्नी अपने पति को न बताएं तभी रिश्ता अच्छा चलेगा। वरना, आए दिन झगड़े और कलह होते रहेंगे। (Chanakya Niti for Married Life)
क्या है वो चार राज
- अक्सर देखा जाता है कि शादी के कुछ साल बाद पत्नी अपने मायके आकर ससुराल की बुराई करती है। चाणक्य नीति में कहा गया है कि अगर आप ऐसा करती हैं तो इस बात को कभी भी अपने पति के सामने नहीं बताना चाहिए। अगर यह बात पति को पता चलती है तो रिश्ते में खटास पैदा होने लगती है। (Chanakya Niti for Married Life)
- कहा जाता है कि अगर हम दान करते हैं तो कभी उसका बखान नहीं करना चाहिए। इसी तरह पत्नी कभी भी कोई दान करें तो पति को कानों कान खबर ना होने पाए। बिना गुणगान किया हुआ दान सबसे ज्यादा फलदाई होता है।
- कहा जाता है कि पत्नी कभी भी अपने शादी से पहले वाले प्यार का जिक्र पति के सामने नहीं करती है। अगर यह बात सामने आती है तो विवाहिक जीवन तहस-नहस हो जाता है और अच्छी खासी जिंदगी में कलह होने लगती है। (Chanakya Niti for Married Life)
- कोई भी लड़की अपने सहेली के सबसे ज्यादा करीब होती है। शादी के बाद पत्नी अपनी सहेलियों से क्या बात करती है? इसका जिक्र वह कभी भी अपने पति के सामने नहीं करती हैं. औरतें अपनी ज्यादातर बातें अपनी सहेलियों को बता देती हैं। (Chanakya Niti for Married Life)