Bade Achhe Lagte Hain : बुरी खबर! बंद हो रहा है ये सीरियल, 24 मई को रिलीज होगा इसका लास्ट एपिसोड...
Bade Achhe Lagte Hain: Bad news! This serial is closing, its last episode will be released on May 24. Bade Achhe Lagte Hain : बुरी खबर! बंद हो रहा है ये सीरियल, 24 मई को रिलीज होगा इसका लास्ट एपिसोड...




Bade Achhe Lagte Hain :
नया भारत डेस्क : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 इन दिनों दर्शकों को दिल जीत रहा है. शो में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. राम और प्रिया जैसे किरदारों से जुड़ी अपनी अनोखी कहानी के लिए यह शो सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहता है. लेकिन अब इस शो के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि ये सीरियल अब बंद होने वाला है. इसे ऑफ एयर का किया जा रहा है. पहले यह खबर थी कि सीरियल को एक्सटेंशन किया जाएगा, लेकिन अब यह कहा जा रहा है की इसे बंद किया जा रहा है. यह सीरियल का दूसरा सीजन है जिसे बंद करने का फैसला लिया गया है. (Bade Achhe Lagte Hain)
टीम की मानें तो बीते दिनों खबर आई थी कि मेकर्स ने शो को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है, और इसके आगे कहानी बढ़ेगी. लेकिन अब ये कंफर्म हो चुका है, शो को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, बल्कि इसे बाद किया जा रहा है. अब यह भी यह तय हो चुका है की इसका फाइनल एपिसोड 24 मई टेलिकास्ट होगा. (Bade Achhe Lagte Hain)
दोनों सीजन को मिला दर्शकों का प्यार
Bade Achhe Lagte Hain के दो सीजन दर्शकों के लिए तैयार किए गए. पहले सीजन को भी लोगों ने बेहद पसंद किया, जिसमें राम कपूर ने अपने एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बना दिया था. शो की शुरुआत 30 अगस्त 2021 से हुई थी. ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’ 2011 में इसी नाम से टेलीकास्ट हुए टीवी शो का रिबूट वर्जन है. जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया था. एकता कपूर ने इस शो को प्रोड्यूस किया है. (Bade Achhe Lagte Hain)