गोंडवाना तहसील नगरी के कर्मचारी संघ ने विधायक डॉ लक्ष्मीध्रुव से की भेंट...

गोंडवाना तहसील नगरी के कर्मचारी संघ ने विधायक डॉ लक्ष्मीध्रुव से की भेंट...

नगरी -गोंडवाना समाज तहसील नगरी के कर्मचारी अधिकारी प्रभाग ने रविवार 18 जुलाई को राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवम सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ,सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त एल एल ध्रुव से  सौजन्य भेंट किया गया.... विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कर्मचारी संघ द्वारा समाज हित मे किये जा रहे प्रयास की सराहना की है और कहा है कि सामाजिक जनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में कर्मचारियों की एक बड़ी भूमिका होती है।समाज की एकता को मजबूत बनाये रखने तथा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने  कर्मचारियों को आगे आना होगा,विधायक ध्रुव एवम एल एल ध्रुव के  सामाजिक हित में किये गए कार्यो तथा अनुभवों ने कर्मचारियों का मनोबल को बढ़ाया है और आगे बढ़कर समाज हित मे कार्य करने प्रेरित किया है।इस दौरान कर्मचारी संघ द्वारा नगरी मुख्यालय में स्थित गोंडवाना भवन में  पेनठाना बनाने में सहयोग का निवेदन किया गया जिस पर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया...इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव,कर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहन सिंह कुर्रु,सेनि प्राचार्य के.एस.ठाकुर ,आर डी नेताम,कृष्णा मरकाम,विश्राम मरकाम,बिसाली ध्रुव,बलराम सोरी ,शंकर नेताम,लक्ष्मीनाथ नेताम,द्वारिका नेताम,हरक मरकाम आदि उपस्थित थे।