महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने यज्ञ भस्मि परवान की

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने यज्ञ भस्मि परवान की

भीलवाड़ा। हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने की नर्मदा, गुप्त सरस्वती और संघ नदी  के त्रिवेणी संगम चांदोद में यज्ञ भस्मि परवान। हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी  ने वर्ष 2020 में किए गए कोरोना महामारी से निजात हेतु शतचंडी यज्ञ व जून 2020 गंगा दशहरे पर पूर्णाहुति की यज्ञ भस्मि को माँ नर्मदा, गुप्त सरस्वती व औरसंघ नदी के त्रिवेणी  संगम चांदोद, ज़िला बड़ोदा , गुजरात में आज दिनांक 5 जुलाई 2021 को परवान किया। गुजरात यात्रा पर गए महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया कि इस से पहले भी भस्मि को माँ गंगा, माँ यमुना, पुष्कर तीर्थराज आदि जैसी पवित्र नदियों में प्रवाहित किया गया है तथा आज इस यज्ञ भस्मि को पूर्णतः प्रवाहित कर दिया गया है। महामंडलेश्वर ने अनुसार इस तरह के आयोजन हरिशेवा आश्रम समय समय पर करता रहता है एवं मानव कल्याण के लिए सभी को करना चाहिए। 
इसके पश्चात् वहीं स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में हरि शेवा धाम उदासीन आश्रम भीलवाड़ा की ओर से कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। जिसकी सम्पूर्ण व्यवस्था मंदिर के आनंद भाई भोजवानी के द्वारा की गयी थी। इस अवसर पर बड़ोदा से स्वामी कमलेश गिरी हरी गिरी जी भी उपस्थित रहे । साथ ही सूरत से हरिशेवा आश्रम के शिष्य झमटमल आहूजा , अशोक आहूजा , सुरेश आहूजा , दिनेश आहूजा , महिमा आहूजा , वंदना आहूजा, हेमा आहूजा, नीता आहूजा, आश्रम के बालक जगतराम व सारथि श्याम जाट ने भी भस्मि प्रवाहित की। पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरिशेवा आश्रम भीलवाड़ा में 51 दिवसीय शतचंडी यज्ञ चल रहा है जिसे दिनांक 15जुलाई 2021 को विराम दिया जाएगा।