टाटा 912 टीपर अनियंत्रित होकर कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप पलटी।

टाटा 912 टीपर अनियंत्रित होकर कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप पलटी।

लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित कुंवरपुर जलाशय मोड़ (खतरनाक टर्निंग) के ऊपर में 17 दिसंबर दिन शुक्रवार की तड़के सुबह टाटा टीपर पलट गया।कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि नवापारा तरफ से लखनपुर की ओर जा रही यूपी 63 ए टी 3023 टीपर अनियंत्रित होकर कुंवरपुर जलाशय टर्निंग मोड़ के उपर में पलट गई, तो वहीं कुछ ग्रामीण बोल रहे हैं कि लखनपुर से नावापारा तरफ की ओर जा रही थी, तथा पिछला ब्रेक न लग पाने के कारण बैक होते होते वह जाकर पलट गई, गाड़ी किस तरफ से जाकर पलटा इसका पता नहीं चल पाया, टाटा 912 टीपर में सवार ड्राइवर लोगों को मामूली छोटे आई होगी, तथा वहां पास ड्राइवर लोग नहीं थे,कुछ टाइम बाद सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब गाड़ी को उठाया गया।

वहीं सड़क के खराब होने तथा ठेकेदार के लापरवाही के कारण लगातार कुंवरपुर जलाशय मोड़ के आसपास कई बार सड़क दुर्घटना हो रही है, बिलासपुर तरफ से आने के दौरान कुंवरपुर जलाशय मोड़ के समीप पहुंचने पर कांक्रीट सड़क खत्म हो जाती है, जिसके बाद से सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे और घटिया है, एवम खतरनाक अंधामोड़ है, व बड़े गाड़ियां चलने के बाद बहुत ज्यादा धूल उड़ता है, जिस कारण से आय दिन बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन सवार दुर्घटना का शिकार लगातार हो रहे हैं।