CG:छत्तीसगढ़ पुलिस के CID में पदस्थ ज्योति पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित पिस्टल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

CG:छत्तीसगढ़ पुलिस के CID में पदस्थ ज्योति पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित पिस्टल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल
CG:छत्तीसगढ़ पुलिस के CID में पदस्थ ज्योति पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित पिस्टल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा छत्तीसगढ़7000885784

रायपुर : भिलाई की रहने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआईडी में कार्यरत ज्योति पाण्डेय ने दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय खेलो मास्टर गेम्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स में भाग लिया,और छत्तीसगढ़ के खिलाडियों की व्यवस्थापक भी रही।जहां उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल लाकर पूरे भारत में अपने विभाग, रायपुर और दुर्ग जिले का नाम रोशन किया हैं। ज्योति पांडेय पुलिस कर्मचारी होने के साथ साथ दो नेशनल पदक विजेता बच्चो की मां भी है जो घर गृहस्थी, ऑफिस एवं अपने गेम के लिए समय निकालती है, जिन्होंने पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर  में स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल की हैं, और कई गोल्ड मेडल लाकर पूरे राज्य का नाम गौरांवित किया हैं, ज्योति पांडे एक शूटर के साथ साथ एक अच्छी धावक भी है, जिनके सामने लंबी दौड़ में अच्छे अच्छों की पसीने निकल जाते है। मेहनत और निरंतर सकरात्मक सोच के साथ हर बार जीत को अपनी मुट्ठी मे भर लाने वाली ए निशानेबाज, सिर्फ अपने परिवार और बच्चों के लिए ही प्रेरणा नही बल्कि नई पीढी के लिए भी प्रेरणास्रोत है,  40 की उम्र मे इनकी फिटनेस इनकी मेहनत और स्वास्थ्य के प्रति सजगता बहुतों को प्रेरित करती है