जिन हितग्राहीयों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है वे सभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस ..., जाकर अपना व अपने पुरे परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते है: एसडीएम शशि चौधरी




बलरामपुर - केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के मंशानुसार बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाडफनगर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शशि चौधरी के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया युद्धध स्तर पर जारी है।
विकासखण्ड वाडफनगर में राशनकार्ड के डाटा अनुसार कुल 171279 हितग्राही है जिनमें से वर्तमान में कुल 112246 हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि 65.53 प्रतिशत है, एवं छुटे हुये समस्त पात्र हितग्राहीयों का आयुष्मान कार्ड विकासखण्ड में कार्यरत व्ही.एल.ई. एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों में निरंतर निःशुल्क बनाया जा रहा है। योजना के तहत पात्र बी.पी.एल. परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का एवं ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार प्रति वर्ष नगद रहित उपचार की सुविधा प्रदेश या प्रदेश से बाहर किसी भी पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त किया जा सकता है। योजना के तहत जिन हितग्राहीयों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है वे सभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (csc), स्वास्थ्य कार्यकर्ता या फिर चिकित्सालय मे जा कर अपना व अपने पुरे परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते है, आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर को अपने साथ अवश्यक रूप से ले जावें।