वार्ड नं. 31 की महिला पार्षदा सभनानी ने वार्डवासियों को लगवाई वैक्सीन




भीलवाड़ा। शहर के वार्ड संख्या 31 की महिला पार्षदा सोनम नवीन सभनानी ने अपने वार्ड 31 में टीकाकरण का शिविर लगा कर वार्डवासियों को वैक्सीन लगवाई, महिला पार्षदा सभनानी ने बताया कि मैंने स्वयं वैक्सीन लगवाई है एवं अधिक से अधिक लोगो को भी वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा दी। टीकाकरण शिविर में सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेशचंद्र सभनानी, पूर्व पार्षद नवीन सभनानी, किशोर लखवानी, जय गुरनानी, पुनीत प्रताप सिंह आदि ने सेवाएं दी।
- शिविरों से टीकाकरण को मिल रही रफ्तार: पार्षदा सभनानी
कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बढ़ाने में समाजसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही हैं। टीकाकरण शिविर लगने से लोगों को जहां राहत मिल रही है। वहीं, टीकाकरण का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। रविवार को वार्ड नम्बर 31 में भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। पूर्व पार्षद रमेश सभनानी व नवीन सभनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।