विकसित भारत संकल्प यात्राः लखनपुर के निम्हा में आयोजित विकसित भारत संकल्प शिविर में शामिल हुए अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल
Vikas Bharat Sankalp Yatra: Ambikapur MLA Shri Rajesh Aggarwal participated in the Vikas Bharat Sankalp Camp organized in Nimha, Lakhanpur.




अब तक जिले 332 ग्रामों में पहुंचीं यात्रा अब तक 357 स्थानीय खिलाड़ियों और 908 स्थानीय कलाकारों को किया गया सम्मानित
अम्बिकापुर - केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी पंचायतों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 जनवरी मंगलवार को जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत निम्हा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी इस संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने की इस महत्वाकांक्षी योजना हेतु विधायक श्री अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। निम्हा में आयोजित संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 210 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। जहां 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और 79 लोगों की सिकल सेल जांच की गई। इस मौके पर बच्चों तथा ग्रामीण कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य पूर्व निर्धारित स्थानों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 332 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें 2 लाख 06 हजार से ज्यादा लोगों को जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। संकल्प यात्रा शिविर में ओडीएफ पंचायतों को अभिनंदन पत्र प्रदाय किए जा रहे हैं। साथ ही अब तक 357 स्थानीय खिलाड़ियों और 908 स्थानीय कलाकारों को सम्मानित भी किया गया है।