फिर से एक बार मोदी सरकार व महेश कश्यप, भाजपा प्रत्याशी, का चुनाव प्रसार के दौरान मे वरिष्ठ बुजुर्ग को यूवा नेता नीलाम्बर सेठिया माला पहनाकर समान कर आशीर्वाद प्राप्त किया...




जनता का विश्वास, भाजपा के साथ !
जगदलपुर : फिर से एक बार मोदी सरकार व महेश कश्यप, भाजपा प्रत्याशी, का चुनाव प्रसार के दौरान मे वरिष्ठ बुजुर्ग को यूवा नेता नीलाम्बर सेठिया माला पहनाकर समान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
फिर एक बार मोदी सरकार को #प्रचंड_बहुमत से विजयी बनाने की अपील की... !
आने वाली 19 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर जाकर भाजपा सरकार बनाने के लिए कमल के फूल की बटन दबाने का आग्रह किया।
अप्रीतम स्नेह के लिए ह्रदयतल से आभार !