औचक निरीक्षण में विधायक मनेंद्रगढ़ डॉ. विनय पहुँचे ग्रामीण सहकारी बैंक चिरमिरी..धान बिक्री की राशि में कमीशन लेने की हुई शिकायत....शाखा प्रबंधक सहित कर्मचारियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर 420 सी पर कार्यवाई का विधायक मनेंद्रगढ़ दिया आदेश......




...........
*कमीशन लेने की शिकायत पर भड़के विधायक मनेंद्रगढ़ शाखा प्रबंधक मौके से थे नदारत अन्य कर्मचारियों पर जताई नाराजगी.. खाता बनाने में 01 हजार रुपए प्रिंट का लगता है 05 सौ.रुपए रकम निकासी में देना होगा 02 हजार रुपए.*
*(अरमान हथगेन कोरिया/चिरमिरी)*
*कोरिया/चिरमिरी ।* आज सोमवार को अचानक मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ.विनय जायसवाल नगर निगम चिरमिरी के बड़ा बाजार क्षेत्र में स्थित ग्रामीण सहकारी बैंक के निरिक्षण में पहुँचे जहाँ की अव्यवस्था को देख विधायक ने अपनी नाराजगी जाहिर की वही कई मौके पर शाखा प्रबंधक भी अपनी डियूटी से नदारत दिखे । विधायक को देख मौके पर उपस्थित ग्रामीण किसानो ने बैंक कर्मचरियों पर पैसे लेने का आरोप लगाया की हम लोगो को अपनी धान बिक्री की सही रकम नहीं मिल रही मात्र हमें 10 हजार रुपए ही दिया जा रहा है । और जब तक हम लोग इनको इनकी मुंह मांगी राशि नहीं देते तब तक ये लोग हम लोगो को हमारी राशि नहीं देते. हम लोगो को खाता बनाने..
500. सौ रुपए...खाता प्रिंट करने का एक हजार रुपए एवं हमारी भरी गई राशि में दो हजार रुपए कमीशन लिया जा रहा । जिसकी जानकारी होते ही मनेंद्रगढ़ विधायक ने शाखा प्रबंधक को बुलाया पर वह मौके से नदारत दिखे वही मनेंद्रगढ़ विधायक ने एकाउंटेंड से लेकर अन्य सभी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और सभी के ऊपर कार्यवाई की बात कही इसी कर्म में कई ऐसे किसान भी मौके पर मौजूद थे जिन्होंने ने अपने विड्रॉल फार्म में 50 हजार रुपए की रकम भर कर दिया लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें 48 हजार रुपए की राशि देह की गई और.2 हजार रुपए कमीशन के तौर पर काट लिया गया ।
इस बड़ी शिकायत पर ग्रामीण किसानों की उपस्थिति में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने नगर पुलिस अधिक्षक चिरमिरी. पीपी सिंह. थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला को बुलाकर हितग्राही ग्रामीण किसानों से लिखित शिकायत बना कर शाखा प्रबंधक एवं जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर जाँच कर तत्काल एफआईआर करते हुए..420 सी की धारा लगाते हुए पुरे मामले में कार्यवाई की बात कही । और ऐसे सभी किसान जिनके द्वारा.. 50 हजार रुपए की रकम या उससे अधिक की राशि देह के ऐवज में 02 हजार रुपए दिया या उससे अधिक दिया गया है । उनका बयान के साथ शिकायत लेकर तत्काल कार्यवाई करने का निर्देश भी दिया ।
मनेंद्रगढ़ विधायक ने ग्रामीण किसानो को जानकारी देते हुए कहा की राज्य की सरकार आप सभी की सरकार आपके धान बिक्री की पूरी राशि आपको दी जाएगी अगर कोई भी आपसे पैसे मांगता है तो आप मुझे जानकारी देते उस अधिकारी कर्मचारी को बक्सा नहीं जाएगा ।
तत्काल उसके ऊपर क़ानूनी कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा । आप लोगो को डरने की जरुरत नहीं । बहरहाल जहाँ राज्य की सरकार किसानो के धान की कीमत के .25 सौ रुपए दे रही है वही बैंको में अधिनस्त अधिकारियों कर्मचारियों की कमीशन खोरी से ग्रामीण किसानों ने काफी रोष बना हुआ है । किसकी बड़ी कार्यवाई के तौर पर मनेंद्रगढ़ विधायक ने पुरे मामले को पुलिस विभाग को देते हुए कार्यवाई लिए निर्देश दिया जो ग्रामीण किसानों को थोड़ी राहत देने जैसा दिखाई देता है ।