भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी ने किया स्वतंत्रता सेनानी जोशी का मीडिया अभिनंदन




भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में त्रिवेणी धाम में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति भीलवाड़ा के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक भंवरलाल जोशी का सार्वजनिक अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि थे पूर्व मंत्री मांडल विधायक रामलाल जाट एवं अन्य अतिथियों में थे आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा आदि समारोह में भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी की ओर से जोशी को शाल, श्रीफल और पगड़ी पहनाकर मीडिया अभिनंदन पत्र भेंट किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं सोसाइटी के मुख्य संरक्षक ताराशंकर जोशी, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गोखरू, महासचिव शहजाद खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी एवं सुरेश डोरिया सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।