कोलेंग पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जनचौपाल , ग्रामीण आदिवासियों का झलका दर्द...

कोलेंग पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जनचौपाल , ग्रामीण आदिवासियों का झलका दर्द...
कोलेंग पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जनचौपाल , ग्रामीण आदिवासियों का झलका दर्द...

कोलेंग पहुंचे बस्तर बेटा लगाया जनचौपाल , ग्रामीण आदिवासियों का झलका दर्द

कोलेंग व अन्य क्षेत्र में पीने को पानी नहीं ,सड़क नहीं  रोज -रोज समस्याओं के बीच जीने  विवश है कोलेंगवासी

दस साल विधायक रहे पुर्व विधायक के उपेक्षा ,उदासीनता का जीता जागता उदाहरण है कोलेंग


  जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक  एवं जनता कांग्रेस छ ग के नेता बस्तर बेटा नवनीत चांद आज   बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे बस्तर  के दूरस्थ कोलेंग पहुंचे जहां जनचौपाल लगा कर वहां के रहने वाले ग्रामीण आदिवासियो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। दस साल तक विधायक रहे पुर्व विधायक की उपेक्षा,उदासीनता के साथ वर्तमान विधायक की अनदेखी का शिकार कोलेंग में सामान्य जीवन के रास्ते कठनाईयों के पहाड़ हैं जिससे रोज वहां के रहने वालों को सामना करने पड़ रहे है।

  कोलेंग के ग्रामीण ने नवनीत को बताया कि यहाँ पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है,पेयजल व्यवस्था के अभाव में लोग झिरिया का पानी पीने विवश हैं कंदानार ,मुंडा गांव,छिंदगुर ग्राम  की स्थिति  भी दयनीय है लापरवाही से कोलेंग की  चिकित्सा व्यवस्था चल रहा  । कोलेंग के ग्रामीणों ने  उठाया सवाल पूछा कि  सड़क नहीं पानी नहीं बिजली नही पूर्व विधायक को राजनीति से फुर्सत नहीं है उन्होंने यहां के रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया बस अपना हित साधते रहे ।

 नवनीत चांद ने बडी गम्भीरता से ग्रामवासियों की बाते सुनी । उन्होंने कहा कि यहाँ के हालत चिंताजनक पूर्व विधायक केवल केंद्र सरकार की स्तुतिगान में लगे हैं तो वही वर्तमान के कांग्रेस विधायक के पास अपने पांच वर्ष में बताने को कोई उपलब्धि बताने को नही है।

अगर उन्होंने पहले भी कुछ किया होता तो कोलेंग में लोग झिरिया के पानी पीने मजबूर नहीं रहते,पर वर्तमान विधायक को भी जनता के हालत पर तरस नहीं आया वे बस विकास के डींग हांक फिर रहे है।

उन्होंने की सेवा के लिए पद की नही नीयत की जरूरत होती है जो जनप्रतिनिधियों के पास है ही नहीं । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम सब मिलकर न्याय की लडाई लड़ेंगे मुक्तिमोर्चा,जनता कांग्रेस बस्तर के विकास को लेकर सदैव बस्तरवासियों के साथ है।

कोलेंग दौरे के दौरान दरभा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव,संतोष सिंह,रूपेश सेठिया,चेतन बघेल,नर्सिंग बघेल,आयताता राम मंडावी आदि .पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।