मुक्तिधाम में पसरी गंदगी निगम प्रशासन की निष्क्रियता का परिचायक - निकेतराज झा




मुक्तिधाम में पसरी गंदगी निगम प्रशासन की निष्क्रियता का परिचायक - निकेतराज झा
जगदलपुर : बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर महामंत्री निकेत राज झा ने जगदलपुर शहर के मुक्तिधाम में व्याप्त गंदगी को लेकर निगम प्रशासन, महापौर व निगम आयुक्त पर तंज कसते हुए कहा,मुक्तिधाम यानी जीवन की अंतिम यात्रा का स्थल। यह एक ऐसी जगह है जहां हर किसी को पहुंचना पड़ता है। ऊंच-नीच, अमीर-गरीब सभी वर्ग के लोग यहां आते हैं। इसी स्थल पर लोगों को जीवन से मुक्ति भी मिलती है,लेकिन इस धाम में आकर जीवन से तो मुक्ति मिल जाती है लेकिन गंदगी से मुक्ति नहीं मिलती। आज हर जगह साफ-सफाई और स्वच्छता व चंहुमुखी विकास का दम्भ भरने वाली निगम प्रशासन द्वारा इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन शहर के मुक्तिधाम में गंदगी का अंबार लगा है। यहां गंदगी की जद और कुव्यवस्थाओं के बीच ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है, जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम और जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे बैठे हैं, जिससे यहां अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर आने वालों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
झा ने आगे कहा मुक्तिधाम में बने शेड के पास काफी गंदगी फैली रहती है।गंदगी की वजह से रास्ते पर भी काई लगा हुआ है जिससे किसी के फिसल कर चोटिल होने की बहुत अधिक संभावना बनी रहती है कूड़ा-कचरा के कारण दुर्गंध आती रहती है। इसी बदबूनुमा माहौल में लोग अपने परिजनों, रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों के शव का अंतिम संस्कार करते हैं।जानकारी के अनुसार यहां कभी साफ-सफाई नहीं होती है। गंदगी के कारण काफी परेशानी होती है। श्मशान घाट में रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। रात के समय शव लेकर आनेवाले लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी होती है।जगदलपुर मुक्तिधाम में पसरी गंदगी निगम प्रशासन की निष्क्रियता का परिचायक है।लोगों की परेशानियों को देखते हुए नगर निगम इस ओर आवश्यक रूप से अपना ध्यान केंद्रित कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करे।