*कोरबा से आने वाला विद्युत लाइन का एक टॉवर हुआ ध्वस्त ...जिले भर में छाया अंधेरा...*
संदीप दुबे✍️✍️




नया भारत
संदीप दुबे✍️✍️
भैयाथान - कोरबा जिला से निकलने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन का टॉवर अचानक ध्वस्त हो गया जिससे पूरे जिले में अंधेरा छा गया . मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति जो छ.स्टेट.पा.डि.कं. लिमिटेड संभाग सुरजपुर के अंतर्गत 400 के.व्ही. लाइन के बीच में कोरबा जिले के छुरी के पास एक बड़ा टावर बैंड होने के कारण जिले में आगामी 15 से 20 घण्टे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । टॉवर बैंड होने की सूचना मिलते ही बिजली कर्मी तत्काल सुधार कार्य के लिए मौके पर पहुचे और सुधार कार्य शुरू किया गया है ।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिलामुख्यालय में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था किया गया है लेकिन जिले में बिजली आपूर्ति 15 से 20 घण्टे बाद ही बहाल हो पायेगा ।
220/ 132/ 33 के व्ही उपकेंद्र विश्रामपुर से निकलने वाली 33 के.व्ही. फीडर सूरजपुर , भैयाथान , रामानुज नगर , प्रेम नगर , प्रतापपुर एवं उनके अंतर्गत आने वाले सभी उच्च ताब , निम्न दाब में विद्युत प्रवाह बंद रहेगी।