कवर्धा पुलिस का "यातायात जागरूकता जन धन रक्षा" अभियान जिले के अलग-अलग थानों में कहीं कमजोर ना पड़ जाए, नये पुलिस अधीक्षक के कार्यों से नागरिकों को है उम्मीद।

कवर्धा पुलिस का
कवर्धा पुलिस का "यातायात जागरूकता जन धन रक्षा" अभियान जिले के अलग-अलग थानों में कहीं कमजोर ना पड़ जाए, नये पुलिस अधीक्षक के कार्यों से नागरिकों को है उम्मीद।

कवर्धा/पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राहुल भगत के कुशल निर्देशन में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा जिले में घटित होने वाले वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान यातायात जागरूकता जन धन रक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। उक्त अभियान के तहत कबीरधाम जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना/ चौकी प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र के दुर्घटना जन्य स्थानों पर पॉइंट लगाकर नशा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालक, बिना नंबर के वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालक, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी चलने वाले वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट के फोर व्हीलर पर सफर करने वाले, तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर मोटरसाइकिल आदि चलाने वाले वाहन चालको तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाते हुए, उक्त वाहन चालकों को यातायात के नियम के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने तथा वाहन दुर्घटनाओं में होने वाले क्षति से परिवार जन को होने वाले जन धन की बड़ी हानि के विषय में जानकारी प्रदान कर वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है व कुछ स्थानों पर स्वयं पुलिस अधीक्षक उपस्थित होकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के ऊपर कार्यवाही कर रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है लेकिन इसके बाद भी रफ ड्राइव मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वाले के मन में कोई खौफ नहीं है नाहीं उनको इन सब कार्यवाही और समझाइश से कोई फर्क पड़ता है पूरे जिले में सबसे ज्यादा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होता है आप रात्रि में निकल जाओ तो घनी आबादी के बीच तीन सवारी चार सवारी शराब के नशे में धुत युवा आपको आवारागर्दी करते ऐसे ही मिल जाएंगे अगर कोई जागरूक नागरिक व पत्रकार इनका वीडियो भी बना ना चाहे तो ये उग्र हो जाते हैं व नागरिक पत्रकारों से गाली- गलौच और अन्य धाराओं में फंसाने की धमकी भी देते हैं साथ ही अपने अन्य साथियों के साथ संगठित होकर आपकी जान माल को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं इन बिगड़ैल रफ ड्राइव करने वाले लोगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है क्योंकि जब भी पुलिस के द्वारा छोटा- मोटा कारवाही किया जाता है तो छूट भैया नेता थाने पहुंचकर इनका बचाव कर छुड़वा ले जाते हैं जिससे इनका हौसला और बुलंद होते जा रहा है ये अपने नेताओं और आकाओं के दम पर ऐसा ही नशे में धुत होकर रफ ड्राइव कर लोगों की जानमाल को नुकसान पहुंचाते हैं, इन्हें तो पुलिस व कानून का कोई खौफ ही नहीं है ऐसे असामाजिक तत्वों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है पुलिस कितना भी दावा कर ले लेकिन जमीनी सच्चाई और ही कुछ है इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती नए पुलिस अधीक्षक के आने से पहली बार इन सब विषयों पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है उम्मीद है जल्द व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।