CG 4 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में हरेली तिहार मनाने जा रहे 4 युवकों की मौत…बाइक के उड़े परखच्चें,गाँव में पसरा मातम….

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

CG 4 मौतें  : दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में हरेली तिहार मनाने जा रहे 4 युवकों की मौत…बाइक के उड़े परखच्चें,गाँव में पसरा मातम….
CG 4 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में हरेली तिहार मनाने जा रहे 4 युवकों की मौत…बाइक के उड़े परखच्चें,गाँव में पसरा मातम….

CG 4 Deaths: Tragic road accident, 4 youths going to celebrate Hareli Tihar killed in collision of two bikes

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। एक शख्स घायल है। इनमें से 2 युवक हरेली तिहार मनाने के लिए किसी दूसरे गांव में जा रहे थे, जबकि 3 लोग काम से जा रहे थे। मगर रास्ते में दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसके चलते मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा छुरिया थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल में जबरदस्‍त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल पर पांच लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।