सुकमा जिले के कोन्टा में आए भीषण बाढ़ से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया




सुकमा। बाढ़ का पानी उतरने ने बाद कोन्टा जाकर बाढ़ पीड़ितों के हाल का घर घर जाकर जायजा लिया व उन्हें आपदा की इस घड़ी को सहने हेतु सम्बल प्रदान किया व आश्वस्त किया कि शासन के द्वारा जो सर्वे करवाया जा रहा है उसमें किसी प्रकार की लापरवाही होने पर तत्काल अवगत कराएं हम हमेशा आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे सभी पीड़ितों को अपना मोबाइल नम्बर भी दिया व कहा कि सप्ताह के सातों दिन 24 घण्टे मैं आपकी सेवा में खड़ी हूँ आप मुझे बस एक फोन कॉल कर दीजिए।
एसडीएम एवं सीईओ नगर पंचायत से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली व सर्वे के मापदंड का आधार व किन किन वार्डो का सर्वे हो चुका है इस बात की भी जानकारी ली।
शासन के सर्वे टीम के साथ घूम घूम कर उन्हें उचित व सही सर्वे करने हेतु कहा व लापरवाही न बरतने हेतु भी कहा एक ग्रामीण महिला ने उन्हें आपदा की इस घड़ी में साथ खड़े रहने हेतु धन्यवाद देते हुए गुलाब का फूल भी भेंट किया।