CG - प्राचार्य पर FIR : कॉलेज की छात्रा ने प्राचार्य पर लगाया गंभीर आरोप, जब छात्रा आवेदन लेकर प्राचार्य के कक्ष में गई तो करने लगा गंदे इशारे, बोला- घर आ जाना तभी..... एफआईआर दर्ज....
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए रामानुजगंज थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।




बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए रामानुजगंज थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 12 अगस्त को दोपहर करीब 3.30 बजे वह एक आवेदन लेकर अपनी सहेली के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ रामभजन सोनवानी के कक्ष में गई थी। इस दौरान प्राचार्य ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गंदे इशारे किए।
छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्राचार्य ने उसे गंदे इशारों में घर आने को कहा और आवेदन की बजाय उसे ही घूरते हुए कहा कि वह उसका काम तभी करेगा, जब वह घर आएगी। इस घटना के बाद छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई है और अब वह महाविद्यालय जाने से डर रही है।
इस मामले में रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन ने बताया कि बीएनएस की धारा 75(3) और 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना जारी है। मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रामभजन सोनवानी का विवादों से पुराना नाता रहा है, पूर्व में भी इनके कई कारनामे सामने आये हैं जिसके कारण शासन ने इन्हें यहां से हटाया था।