कलेक्टर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल किया निलंबित पढ़े पूरी खबर

कलेक्टर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल किया  निलंबित पढ़े पूरी खबर

दुर्घटना के दिए जाँच के आदेश अभी-अभी महासमुंद 26 
जनवरी2022/- कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद ज़िले के पटेवा कन्या हॉस्टल में छात्राओं से झंडा उतवाने के दौरान  करंट लगने से एक छात्रा की मृत्यु होने पर  हॉस्टल की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है । करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है । उन्होंने आरबीसी6-4एवं छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए ।

   दुर्घटना के दिए जाँच के आदेश अभी-अभी महासमुंद 26 
जनवरी2022/- कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने महासमुंद ज़िले के पटेवा कन्या हॉस्टल में छात्राओं से झंडा उतवाने के दौरान  करंट लगने से एक छात्रा की मृत्यु होने पर  हॉस्टल की अधीक्षिका सुश्री ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर ने दुर्घटना के जाँच के आदेश दिए है । करंट लगने से घायल एक छात्रा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है । उन्होंने आरबीसी6-4एवं छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए ।