World Cup 2023 Final : मात्र 400 रुपए में मिल रहा IND VS Aus मैच LIVE देखने का मौका, जानिए कैसे....
वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच चुकी है और फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया के फाइनल तक पहुंचने के बाद अब क्रिकेट फैन्स में मन में ये उम्मीद जग गई है कि भारतीय टीम ही कप उठाएगी।




रायपुर। वर्ल्ड कप 2023 में 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल तक पहुंच चुकी है और फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया के फाइनल तक पहुंचने के बाद अब क्रिकेट फैन्स में मन में ये उम्मीद जग गई है कि भारतीय टीम ही कप उठाएगी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल यानि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टिकट के दाम 50000 रुपए तक पहुंच चुके है, ऐसा इसलिए क्योंकि हर कोई स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाना चाहता है। तो ऐसे में अगर आपको World Cup 2023 का final मैच देखना है तो हम आपको ऐसा जुगाड़ बता रहे हैं, जिसमें आपको मात्र 400 रुपए में ही मैच देखने का आनंद मिलेगा।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का कई स्थानों पर लाइट टेलिकास्ट किया जाएगा। कुछ ऐसे थिएटर भी होते हैं जो फिल्मों के बजाए मैच का सीधा प्रसारण दिखाते हैं। अगर आप भी थिएटर में जाकर बड़े पर्दे पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि पीवीआर सिटी सेंटर, पीवीआर मैग्नेटो मॉल, आईनॉक्स सिटी मॉल 36 में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन या सीधे काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं। मैच के लिए सबसे कम 450 रुपए का टिकट रखा गया है। बता दें कि टिकट पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर बेचा जाएगा। तो अगर आप भी थिएटर में मैच देखना चाहते हैं तो फटाफट बिना देरी किए टिकट बुक कर लीजिए।
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, देशभर के क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया की जीत की दुआ कर रहे हैं। किन्नर अखाड़ा ने भी भारतीय टीम की जीत के लिए अनुष्ठान किया है।