नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ रतनपुर पुलिस सख्त एक बार फिर से लगभग 03 किलो गांजे की तस्करी करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा पढ़े पूरी खबर

नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ रतनपुर पुलिस सख्त एक बार फिर से लगभग 03 किलो गांजे की तस्करी करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा पढ़े पूरी खबर

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने रतनपुर थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की जिसने नगर के नजदीकी ग्राम लखराम शराब भट्टी के निकट घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा।

पकड़े गए दोनों आरोपी हरदी कला और सरकंडा के रहने वाले है। इनके पास से कुल 03 किलो गांजा और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो नग मोबाइल जप्त कर लिया गया है। जब्त माल की कुल कीमत 65,500/- रुपये आंकी गई है।इस मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।