अवैध गांजा तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार सफेद रंग इंट्रा ( छोटा हाथी ) क्रमांक CG 10 AX 8958 वाहन में 05 क्विंटल 40 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,08,00,000 रुपयें जप्त पढ़े पूरी खबर




महासमुन्द- छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री दिव्यांग पटेल द्वारा समस्त थाना / चैकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ , अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य दिनांक 26.11.2021 मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक इंट्रा ( छोटा हांधी ) वाहन में ओडिशा से महासमुन्द्र होते हुये मध्यप्रदेश की ओर ले जाने वाला है जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदय द्वारा थाना बसना की पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी पदमपुर ओडिशा से बसना महासमुन्द की तरफ से एक सफेद रंग कि इंट्रा ( छोटा हाथी ) क्रमांक CG 10 AX 8958 आ रही थी जिसे पलसापाली बैरियर बसना के पास घेराबंदी कर रोका गया । वाहन चालक सीट पर बैठा व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम ( 01. ) राजेंद्र श्याम पिता बुधराम सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम आमाडोल थाना पेंड्रा रोड जिला पेन्ड्रा मरवाही छ 0 ग 0 , तथा चालक सीट के बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम ( 02. ) शिवकुमार पिता कुंदेलाल ताडिया उम्र 32 वर्ष ग्राम तौली थाना गौरेला जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही छ 0 ग 0 का होना बताये । जिनसे ओड़िशा आने का कारण व वाहन में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई । वाहन के पीछे ट्राली में आलू का बोरी भरा हुआ था जिसमें गांजा जैसे गंध आने पर संदेह होने पर वाहन का चेकिंग किया तो आलु बोरियो नीचे ट्राली में 18 प्लास्टिक बोरीयों में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ मिला । उक्त सभी बोरियों को खोलकर देखने पर मादक पदार्थ गांजा मिला । वाहन पर अवैध गाजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर 05 क्विंटल 40 किलो ग्राम गांजा को वाहन सहित जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयों से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और छत्तीसगढ़ में खपाना बताये । आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजापरिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) एन 0 डी 0 पी 0 एस 0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही की गई है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति ( ) पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु 0 अधिकारी ( पु ) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर , उनि लालबहादुर सिंह , प्र 0 आर 0 चैतराम ध्रुव , आस ) नरेश बरिहा , छत्रपाल पटेल , कमलेश ध्रुव , सूरज निराला , दिलीप टण्डन , यशवंत ध्रुव के द्वारा की गिरफ्तार आरोपी ( 01 ) राजेंद्र श्याम पिता बुधराम सिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम आमाडोल थाना पेंड्रा रोड जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही ( ( 02. ) शिवकुमार पिता कुंदेलाल तांडिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तौली थाना गौरेला जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही छ 0 ग 0 जप्त मशरूका 01 . 02 . वाहन इंट्रा ( छोटा हाथी ) सफेद रंग क्रमांक CG 10 AX 8958 कीमती 5.00,000 / - रुपये । 18 बोरियों में भरा अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 05 क्विंटल 40 किलो ग्राम कीमती 1.08.00.000/- रू 103 . 02 नग मोबाईल कीमती 5500 / रूपये । 04 नगदी रकम 3000 / - रूपयें । कुल कीमती 11308500 / - रु एक करोड तेरह लाख आठ हजार पांच सौ रुपये )