Durg cg news: चोरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वह बिना डरे लूट और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
Durg cg news: The terror of thieves is increasing in such a way that they are carrying out the incident of robbery and pilferage without fear.




NBL, 01/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. दुर्ग - जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि वह बिना डरे लूट और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ जामुल थाना अंतर्गत छावनी चौक में हुआ। यहां एक बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में दिन दहाड़े दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू की नोक पर काउंटर के पास रखा बैग लेकर भाग गए, पढ़े विस्तार से...।
उस बैग में करीब 90 हजार रुपए नकद भरे हुए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि जामुल टीआई गौरव पाण्डेय ने लूट की घटना से इनकार किया है।
घटना बुधवार शाम 5.30 बजे की है। छावनी चौक के पास एक ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है। वहां अचानक दो नकाबपोश बदमाश लाल रंगी बाइक से पहुंचे। उनके हाथ में चाकू था। वो सीधे ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर में पहुंचे। उस समय वहां की स्टाफ नेहा यादव व एक अन्य बैठे थे। आरोपियों ने नेहा को चाकू दिखाया और रुपए से भरा बैग मांगा। इसके बाद बदमाश बैग लेकर बाइक से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उसमें घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने उठाईगिरी से पहले ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी की थी। एक आरोपी शाम 5 बजे अकेले ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचा था। उस समय वहां काम करने वाली दो महिलाएं आपस में बात कर रहीं थी। आरोपी ने महिला को बैग में रुपए रखते हुए देखा। इसके आधे घंटे बाद बाद फिर से दोनों आरोपी पहुंचे। वह सीधे ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर गए और काउंटर के पास रखे बैग को लेकर भाग गए।