Raipur South By-Election : बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने किया मतदान, जनता से समर्थन की उम्मीद, जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान.....
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे तक 18.73% मतदान हुआ है। भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों ने मतदान कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में वोटिंग की। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला।




रायपुर।रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। शाम 5 बजे तक 46.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। रायपुर दक्षिण के अधिकतर बूथों पर कम मतदाता पहुंच रहे हैं। वहीं मठपुरेना के मतदान केंद्र में सुबह से वोट डालने के लिए कतार लगी रही। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी।
रायपुर विधानसभा उपचुनाव में आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी अपने परिवार के साथ सदर बाजार स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने समर्थन का दावा किया। उनकी धर्म पत्नी ने कहा कि जनता ने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है, जिससे वे पार्षद से सांसद तक की यात्रा तय कर सके हैं। इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें विधायक बनने में मदद करेगा। उन्होंने "महतारी वंदन" योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना से महिलाएं बहुत प्रभावित हैं।
मतदान केंद्र पर मौजूद सुनील सोनी ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का विश्वास जताया और मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
बीजेपी के ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्वनी नगर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद अपनी जीत का दावा किया और राज्य सरकार के पिछले 10 महीनों के कार्यकाल को लेकर जनता में उत्साह और संतोष का माहौल बताया। उन्होंने कहा कि जनता में सरकार की उपलब्धियों को लेकर जोश है, इसी कारण मतदाता बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं।